ndian Super League: बोरा हेरारा की पहली हैट्रिक की बदौलत एफसी गोवा ने ईस्ट बंगाल को हराया
1 min read

ndian Super League: बोरा हेरारा की पहली हैट्रिक की बदौलत एफसी गोवा ने ईस्ट बंगाल को हराया

ndian Super League: कोलकाता। एफसी गोवा के स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर बोरा हेरारा ने इंडियन सुपर लीग 2024-25 सीजन की पहली हैट्रिक जमाई। उनकी इस हैट्रिक की मदद से गौर्स ने शुक्रवार रात विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले गए आईएसएल 2024-25 सीजन मुकाबले में ईस्ट बंगाल एफसी को 3-2 से हरा दिया। एफसी गोवा की सीजन की पहली जीत में हेरारा ने 13वें, 30वें और 71वें मिनट में गोल किए। हेरारा को शानदार हैट्रिक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

ndian Super League:

गोवा की इस जीत से स्पेनिश हेड कोच मैनोलो मार्कुएज निश्चित रूप से राहत महसूस कर रहे होंगे। एफसी गोवा तीन मैचों में एक जीत, एक ड्रा और एक हार से चार अंक लेकर तालिका में दसवें से पांचवे स्थान पर आ गई है। वहीं, रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड की लगातार तीसरी हार से स्पेनिश हेड कोच कार्लेस कुआड्राट बेहद निराश होंगे। ईस्ट बंगाल एफसी तीन मैचों में तीन हार के कारण खाता खोले बिना तालिका में 12वें स्थान पर बनी हुई है।

ndian Super League:

मैच का पहला गोल 13वें मिनट में आया, जब स्पेनिश मिडफील्डर बोरा हेरारा ने एफसी गोवा को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। बायीं तरफ से सर्बियाई विंगर डेजान ड्रैजिक ने क्रॉस डालकर गेंद को बॉक्स के अंदर डाला, जिसको ईस्ट बंगाल के गोलकीपर देबजीत मजूमदार ने आगे की ओर डाइव लगाकर को क्लीयर जरूर किया लेकिन गेंद ज्यादा दूर नहीं गई और सामने पहुंचे हेरारा ने दाहिने पैर से गेंद को बॉटम लेफ्ट कॉर्नर के अंदर भेज दिया।

20वें मिनट में स्पेनिश मिडफील्डर बोरा हेरारा ने अपना दूसरा गोल करके एफसी गोवा की बढ़त को 2-0 कर दिया। गोलकीपर लक्ष्मीकांत कट्टीमनी ने अपने बॉक्स ठीक बाहर से एक एरियल थ्रू-पास मैदान के अकैटिंग थर्ड पर खेला, जहां विंगर बोरिस सिंह ने ईस्ट बंगाल के सेंटर-बैक हेजारी माहेर से गेंद छीनी और फिर बॉक्स के अंदर घुसने के बाद उन्होंने गोललाइन के करीब से गेंद को माइनस करके सेंटर किया जहां मौजूद हेरारा ने इस बार बाएं पैर से गेंद को हल्का सा लॉब करके बॉटम लेफ्ट कॉर्नर के अंदर भेज दिया जबकि गोलकीपर देबजीत मजूमदार अपने दाहिनी तरफ डाइव लगाकर भी बचाव नहीं कर पाए।

ndian Super League:

29वें मिनट में फ्रेंच मिडफील्डर मादिह तलाल ने पेनल्टी किक पर गोल करके ईस्ट बंगाल को कुछ राहत पहुंचाते हुए स्कोर 1-2 कर दिया। ईस्ट बंगाल को पेनल्टी किक के रूप में यह सुनहरा मौका 28वें मिनट में मिला, जब सेंटर-बैक निंगदोर्जी तमांग ने अपने बॉक्स के अंदर तलाल की पीछे से गिरा दिया और रैफरी ने तुरंत लंबी सीटी बजाकर पेनल्टी किक का इशारा किया। इसके बाद तलाल ने करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को लेफ्ट कॉर्नर के अंदर गोलजाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर लक्ष्मीकांत कट्टीमनी गलत अनुमान के साथ विपरीत दिशा की तरफ डाइव लगा बैठे।

71वें मिनट में स्पेनिश मिडफील्डर बोरा हेरारा ने हैट्रिक पूरी करके एफसी गोवा की बढ़त को 3-1 कर दिया। राइट-बैक उदांता सिंह ने दाहिनी तरफ टच लाइन के करीब से थ्रू-पास बॉक्स के ठीक बाहर निकाला, जिस पर हेरारा गेंद लेकर बॉक्स के अंदर घुसे और फिर करारा लेफ्ट फुटर शॉट लगाकर गेंद को सीधे गोलजाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर देबजीत मजूमदार अपने से निकले बुलट शॉट पर बायां हाथ भी नहीं लगा पाए।

85वें मिनट में स्थानापन्न फॉरवर्ड डेविड लालहलनसांगा ने गोल करके ईस्ट बंगाल को कुछ राहत पहुंचाते हुए स्कोर 2-3 कर दिया। सेंटर-बैक अनवर अली ने लगभग तीस गज की दूरी से करारा शॉट लगाया, जिसे गोलकीपर कट्टीमनी ने ब्लॉक जरूर किया लेकिन रिबाउंड पर आगे गिरी गेंद को डेविड ने बाएं पैर से गोल जाल में उलझा दिया।

ndian Super League:

गोवा की खुशी ज्यादा देर तक नहीं रही, क्योंकि उनके आयरिश सेंट्रल मिडफील्डर कार्ल मैकह्यू को रैफरी ने 81वें मिनट में दूसरा येलो कार्ड यानी रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर किया। लिहाजा मैच के अंतिम समय में एफसी गोवा को दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। मैक्ह्यू को पहला येलो कार्ड 43वें मिनट में दिखाया गया था।

पहले हाफ में दबदबा एफसी गोवा का रहा, क्योंकि स्पेनिश मिडफील्डर बोरा हेरारा के दो गोलों की मदद से गौर्स ने बढ़त बनाई और उसे बरकरार रखा। लिहाजा, एफसी गोवा 2-1 की बढ़त के साथ हाफ टाइम ब्रेक गई। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण ईस्ट बंगाल एफसी का 56 फीसदी रहा लेकिन उसकी ओर केवल चार प्रयास किए गए जिनमें से एक शॉट टारगेट पर था और पेनल्टी किक पर गोल करके मादिह तलाल ने मेजबान टीम को कुछ राहत पहुंचाई। वहीं, गेंद पर 44 फीसदी कब्जा रखने वाली एफसी गोवा की ओर से 11 प्रयास किए गए, जिनमें से तीन शॉट टारगेट पर थे और दो पर गोल आए।

ndian Super League:

यहां से शेयर करें