पैसे के लालच में आजकल व्यक्ति अपनी हर मर्यादाएं तोड़ रहा है। बस पैसा मिलना चाहिए चाहे किसी का कतल करना हो या घन बर्बाद एक ऐसे मामले का खुलासा हुआ है। आप सुनेंगे तो हैरत में पड़ जाएंगे। दरअसल एक व्यक्ति ने इंश्योरेंस कंपनी से पैसा लेने के लिए अपने स्थान पर भिखारी को मार डाला और फिर उसे जला दिया। काफी समय बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ है। दरअसल पारसौल गांव के मूल निवासी अनिल मलिक ने तीन जुलाई 2006 में आगरा में एक भिखारी को खाना खिलाने का लालच देकर कार में बिठाया और नशे की गोलियां खाने में मिला दी। जिससे वह बेहोश हो गया था। उसके बाद कार में आग लगा दी थी।
अपनी मौत का नाटक रचने के बाद इंश्योरेंस कंपनियों के 90 लाख रुपये हड़पने के मामले में आगरा पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से एक और आरोपी परसौल निवासी रामबीर को गिरफ्तार किया है। इसमें पुलिस मुख्य आरोपी अनिल और विजयपाल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें कि कार में जले व्यक्ति की शिनाख्त परिजनों ने योजना के तहत अनिल मलिक के रूप में की थी। अनिल ने इस कार्य में अपने पिता, भाई और दोस्तों का भी साथ लिया।