अधिकारियों को प्राधिकरण में घुसने नहीं दिया
पुलिस और किसानों के बीच हुई झड़प
Noida News । भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण पर 50वे दिन भी मंगलवार को धरना जारी रखते हुए, सुबह से ही प्राधिकरण के सभी गेटों पर संपूर्ण तालाबंदी कर दी। किसान भारी संख्या में मात्र सशक्ती] युवा व बुजुर्गों के साथ नोएडा प्राधिकरण के गेटों पर जाकर बैठ गए। आज यानी बुधवार को यदि आप किसी काम से प्राधिकरण कार्यालय जा रहे है तो तरंत कैंसल कर दे। क्योकि किसानों ने आपनी मांगे पूरी नही होने पर अफसरों का भी रास्ता रोका हुआ है।
यह भी पढ़े : Greater Noida Authority: एक फरवरी को डाढ़ा में और दो फरवरी को सिरसा में लगेगा शिविर
किसानों का 50वें दिन भी जारी रहा धरना
जहां पर अधिकारियों ने अन्दर घुसने की काफी कौशिश की, लेकिन किसानो ने उनको घुसने नही दिया पुलिस ने भी किसानों को समझानें की कोशिश की लेकिन किसान अपनी ही बात पर अडिग रहे। किसान परिषद के आर्य जयप्रकाश भाटी ने खुले मंच से घोषणा की जब तक किसानों का काम नहीं होगा। किसी भी अधिकारी को अंदर घुसने नहीं दिया जाएगा, इस मौके पर आर्य शादी राम कसाना, मदनपाल कसाना,वीरेंद्र चौहान ,बिजेंद्र शर्मा,डेविड चौहान, मुकेश बीडीसी, विपिन अवाना,अरुण बीडीसी, मुंदर यादव, भूले राम प्रधान, जग्गी यादव आदेश नागर, सत्ते यादव, राजेंद्र यादव आदि हजारों किसान और महिलाएं मौजूद थे।