Greater Noida West। ग्रेनो वेस्ट में हनुमान मंदिर गोल चक्कर के समीप पुलिस ने बुधवार दोपहर काली फिल्म लगी कार को चेकिंग के लिए रोका तो कार से 61 लाख रुपये नगद बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में चालक ने बरामद कैश शराब सप्लाई करने वाली एक कंपनी का बताया। पुलिस ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी। आयकर विभाग कैश के बारे में जानकारी जुटा रहा है। वहीं, पुलिस ने कंपनी के जीएम को नोटिस जारी किया है और काली फिल्म लगी होने पर कार का चालान किया है।
यह भी पढ़े: Greater Noida: बायर्स के लिए खुशखबरी, प्राधिकरण की समिति सुलझाएंगी मेंटेनेंस विवाद
बिसरख कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यातायात पुलिस द्वारा चतुर्भुज चौराहा हनुमान मंदिर गोल चक्कर पर एक कार को चारों शीशे ब्लैक होने के कारण रोका गया। इस दौरान कार से कुल 61 लाख 60 हजार रुपये बरामद हुए। रुपये के बारे में गाड़ी के चालक से जानकारी की गई तो उसने बताया कि यह रकम आरजी संस एंड अदर्स की आबकारी दुकानों की है। वह गाजियाबाद लाल कुआं स्थित आॅफिस से ग्रेटर नोएडा स्थित एक बैंक में यह रकम जमा कराने जा रहा था। पुलिस द्वारा कैश को जब्त कर गाड़ी समेत चालक को थाने लाया गया और इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई। आयकर विभाग द्वारा रकम के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, इस मामले में बिसरख कोतवाली पुलिस द्वारा कंपनी के जीएम को तलब कर कैश ले जाने के समय सुरक्षा मानक का पालन न करने के संबंध में नोटिस जारी किया गया। कार के सभी शीशे काले होने पर उसका चालान किया गया।