Greater Noida:। सेक्टर पी-3 गोल चक्कर पर बीती शाम एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मी ने ट्रैक्टर के बंपर पर लटक कर किसी तरह अपनी जान बचाई। इस बीच आरोपी चालक काफी दूर तक सिपाही को लटकाकर ले गया। सिपाही का आरोप है कि विरोध करने पर चालक ने उनके सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया। हालांकि, हाथ लगाने पर सिर में चोट लगने से बच गई। घटना के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से भाग गया। ट्रैफिक सिपाही गोविंद ने सेक्टर बीटा दो कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़े : Noida News:डेंगू के लिए अभी से हो कठोर इंतजाम: सतेन्द्र शर्मा
सिपाही ने बताया कि उनकी ड्यूटी गुरुवार की शाम सेक्टर पी-3 के गोल चक्कर पर थी। इस दौरान उन्होंने एक तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी चालक ने सिपाही के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। किसी तरह सिपाही ने ट्रैक्टर के बंपर पर लटककर अपनी जान बचाई। आरोप है कि सिपाही ने विरोध किया तो चालक ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया, लेकिन हाथ में रॉड लगने की वजह से सिर में चोट लगने से बच गई। इसके बाद आरोपी चालक मौका पाकर ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया। सिपाही गोविंद ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि ट्रैक्टर नंबर से आरोपी चालक को तलाश किया जा रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।