Greater Noida News: 11 फरवरी को होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

Greater Noida News:राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए नरेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण की अध्यक्षता में आज बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एमएसीटी वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक चिन्हित व निस्तारण करने के लिए चर्चा की गयी तथा पक्षकारों को सम्मन,नोटिस आदि भिजवाने के लिए संबधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़े : Noida News: वाहनों फर्जी नम्बर लगाकर चला रहे थे कंपनी ट्रांसपोर्ट

 

Greater Noida News:उक्त बैठक में श्री नरेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीठासीन अधिकारी, एमएसीटी कोर्ट, रणविजय प्रताप सिंह, अपर जिला जज,नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज,सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर उपस्थित रहे।

यहां से शेयर करें