Greater Noida News: बीडीसी मनीष भाटी ने की विद्युत विभाग की सराहना, समस्याओं के समाधान की उठाई मांग

Greater Noida News: गांव कठेहरा के बीडीसी सदस्य मनीष भाटी ने दादरी स्थित विद्युत वितरण खंड कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अभियंता ई. प्रवीण कुमार सिंह को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और विभाग के कुछ कार्यों की सराहना की।
इस दौरान उन्होंने गांव में अधूरे पड़े विद्युत कार्यों की ओर ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर खंभे तो लगाए गए हैं, लेकिन तार नहीं डाले गए, जिससे ग्रामीणों को मजबूरी में छतों के ऊपर से केबल गुजारनी पड़ रही है, जो हादसे का कारण बन सकता है। मंदिर स्थलों पर भी बिजली की सुविधा नहीं है और ट्रांसफार्मर खराब रहने से बिजली आपूर्ति प्रभावित रहती है। ई. प्रवीण कुमार सिंह ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए एसडीओ को समाधान के लिए निर्देशित किया। साथ ही दादरी नगर और आसपास के गांवों की विद्युत समस्याओं की जानकारी भी साझा की गई।

Dadri News: जन शिक्षण संस्थान ने चलाया एकल उपयोग प्लास्टिक प्रतिबंध अभियान

यहां से शेयर करें