Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क थाने में बने परिवार परामर्श केंद्र में पति-पत्नी के बीच लात-घूसे चलने का मामला सामने आया है। दोनों को पुलिस ने आपस में समझौते के लिए बुलाया था। महिला ने आरोप लगाया गया है कि काउंसलिंग के दौरान पति से कहासुनी हो गई। पति ने उसका हाथ मोड़ दिया इससे महिला के हाथ की उंगली टूट गई। पीड़िता ने थाना पुलिस से शिकायत की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि पति पत्नी के बीच परिवार परामर्श केंद्र के अंदर झगड़ा हुआ है। शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है।
काफी समय से चल रहा है विवाद
पीड़ित महिला आरती गुप्ता ने नॉलेज पार्क थाने में शिकायत देकर आरोप लगाया है कि पति पुष्कर गुप्ता से उसका विवाद चल रहा है। उसने इसकी शिकायत पुलिस से की है। शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को उसे और पति को नॉलेज पार्क थाना स्थित परिवार परामर्श केंद्र बुलाया था। आरोप है कि काउंसलिंग के दौरान पति ने गाली दी और बदतमीजी की और हाथ मोड़ दिया। जिसमें उसके हाथ की उंगली टूट गई है। इस दौरान पुलिस व काउंसलिंग टीम मौजूद थी। किसी तरह मामला शांत कराया गया। उसके बाद महिला ने शारदा अस्पताल में इलाज कराया है। महिला ने नॉलेज पार्क थाने में शिकायत देकर पति पर कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस ने बोला
पुलिस का कहना है कि घटना थाने के अंदर की नहीं है। महिला की शिकायत पर जांच की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी से बिहार काराकाट विधायक राजेश्वर राज ने की मुलाकात।