Greater Noida: DPS की बस ने मजदूर को रौंदा, चालक बस समेत फरार

Greater Noida: उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहे जाने वाले ग्रेटर नोएडा में दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) की बस ने आज यानी शुक्रवार की सुबह ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा-3 के नजदीक पैदल जा रहे एक मजदूर को रौंद दिया। इस हादसे के बाद चालक बस को लेकर फरार हो गया। गंभीर स्थिति में मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े : Breaking News:डीजी सेट बंद होने की खबर से ही नोएडा वासियों के छूट रहे पसीने, उद्योग हो जाएंगे बर्बाद

 

मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से ग्राम हैबतपुर थाना विक्रमपुर जिला पटना, बिहार निवासी रवि पुत्र जगदीश सिंह ग्रेनो के सूरजपुर स्थित भगत सिंह स्कूल के पास किराये पर रह रहा है। वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। आज यानी शुक्रवार की सुबह रवि अपने घर से पैदल ही लेबर चैक की तरफ जा रहा था। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा 3 स्थित साई मंदिर के पास पीछे से तेज गति में आ रही डीपीएस की बस का चालक बस से अपना नियंत्रण खो बैठा और रवि को टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगने से रवि सड़क पर गिर गया और बस का पहिया उसके पैर के ऊपर से उतर गया। फिलहाल पुलिस शिकायत मिलने का इंतजार कर रही है।

यहां से शेयर करें