Greater Noida Crime News: बिन ब्याहएं युवती बनी मां, प्रेमी ने क्यों उतार दिया मौत के घाट!

Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा थाना सूरजपुर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। दरअसल, एक युवक के साथ अपनी सहमति रिलेशन में रह रही आजमगढ़ की सीमा की हत्या कर शव नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में फेेंक दिया गया था। पुलिस ने मामले में सीमा के साथ सूरजपुर में सहमति संबंध में रह रहे सुधांशु और उसके भाई दीपांशु को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसके तीन माह के बच्चे की भी हत्या कर शव फेंक दिया था। मगर बच्चे का शव बरामद नहीं हुआ है। पुलिस शव की तलाश में जुटी है। सीमा 11 सितंबर से लापता थी और 17 सितंबर को उसकी सूरजपुर कोतवाली मेें गुमशुदगी दर्ज की गई थी। महिला की बहन ने सीमा के शव की पहचान की है।

यह भी पढ़े : Yamuna Expressway: आगरा से नोएडा मार्ग बंद, जाने कब होगा बंद, कहां से है डायवर्जन

सूरजपुर कोतवाली पुलिस के मुताबिक सीमा और सुधांशु दोनों मूलरूप से आजमगढ़ के रहने वाले थे। दोनों गौतमबुद्ध नगर की एक कंपनी में काम करते थे। साल 2016 में दोनों की पहचान हुई थी। बाद में दोनों आपसी सहमति संबंध में सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के मलकपुर गांव में रहने लगे थे। दोनों के एक तीन माह का बेटा भी था। सुधांशु ने इस मामले में परिजन को जानकारी नहीं दी थी। इसलिए ही कुछ दिन से दोनों के संबंध खराब हो गए थे।
11 सितंबर 2023 को सीमा और उसका बच्चा अचानक लापता हो गए। पता चलने पर सीमा की बहन ने 17 सितंबर को गुमशुदगी सूरजपुर कोतवाली में दर्ज कराई गई। बताया गया है कि 11 सितंबर को ही उसकी हत्या कर शव नॉलेज पार्क क्षेत्र में फेंक दिया गया था। इधर, 14 सितंबर को नॉलेज पार्क पुलिस ने अज्ञात में शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। अब सीमा की बहन नेे उसके शव की पहचान कर ली है।

यह भी पढ़े : Canada Update : भारत से कुछ और राजनयिकों को वापस बुलाएगी कनाडा सरकार

महिला के सिर पर किया वार और बच्चे का गला दबाया
गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस ने आसपास के थानों में पूछताछ की। नॉलेज पार्क थाने में महिला का शव मिलने की जानकारी पर सीमा की बहन को बुलाकर शिनाख्त करा दी गई। इसके बाद सुंधाशू व उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने सीमा के सिर पर वार कर और बच्चे की गला दबाकर हत्या की थी और दोनों के शव फेंक दिए थे। आरोपी के भाई दीपांशु ने भी उसका साथ दिया। इसके चलते पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति ने बताया कि महिला का शव बरामद कर उसके साथ सहमति संबंध में रह रहे युवक और उसके भाई को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने दोनों की हत्या कर शव फेंकने की जानकारी दी है। मगर अभी बच्चे की लाश बरामद नहीं हुई है। बच्चे की तलाश लगातार की जा रही है।

यहां से शेयर करें