अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारम्भ
Modinagar news : तुलसी राम माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को स्वर्ण जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक विनोद कुमार माहेश्वरी व गौरव माहेश्वरी ने बुके देकर मुख्य अतिथि डिप्टी पुलिस कमिश्नर विवेक यादव , विशिष्ट अतिथि सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट हरीओम गांधी एंव अपोलो अस्पताल के डॉक्टर डॉ पुनीत गुप्ता का भव्यय स्वागत किया।
विनोद कुमार माहेश्वरी व गौरव माहेश्वरी ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
छात्र-छात्राओं ने सुन्दर गणेश वंदना प्रस्तुत की। देवेन्द्र चौधरी ने मुख्य अतिथि का परिचय देते हुए, उनकी विशिष्ट उपलब्धियों से अवगत कराया।
प्रबंधक विनोद कुमार माहेश्वरी, व गौरव माहेश्वरी ने रंगारंग कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को रुपए 15 हजार रुपए देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री रामकिशोर अग्रवाल, नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अशोक कुमार माहेश्वरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र त्यागी, कर्नल सुभाष गहलौत, डॉ राजेंन्द्र सिंह , चौधरी ओम पाल सिंह, कांग्रेस के नेता सुभाष त्यागी, अनिल गुप्ता , छाया पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष अखिलेश द्विवेदी, शिक्षा इंटरनेशल के अध्यक्ष नीरज त्यागी, सपना इंटरनेशल अध्यक्ष नवीन गोसाई, पूर्व प्रधानाचार्य एसके जैन, डॉ अजय गुप्ता, डॉ पराग शर्मा, विनोद माहेश्वरी की पत्नी प्रीति माहेश्वरी, शोभा माहेश्वरी, रीता माहेश्वरी, मंजू माहेश्वरी, बहन पुष्पा माहेश्वरी, शिखा माहेश्वरी, अनु माहेश्वरी, शुभ्रा माहेश्वरी, अजय माहेश्वरी मौजूद रहे।