Ghaziabad: यूपी गेट से लौंटे राहुल-प्रियंका, काग्रेसियों का हंगामा

Ghaziabad: यूपी गेट पर आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को रोकने के लिए पूरी तैयारी की गई। उनका काफिला रोके जाने के बाद कांग्रेसी हंगामा करने लगे। जहां गाजीपुर बार्डर पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके नेता को रोके जाने पर हंगामा किया। वहीं कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट किया है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में संभल जा रहे कांग्रेस के डेलीगेशन को गाजियाबाद पुलिस ने इसलिए रोक दिया कि हम प्रेम, करुणा और सहानुभूमि की बात करने जा रहे थे।
केसी वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने नफरती माहौल बना दिया है। इसलिए राहुल गांधी ने नारा दिया है नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान। सत्ता को हमारी इसी बात से परेशानी है। हम अपने देश में सांप्रदायिक सदभाव और पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यूपी सरकार कांग्रेस के डेलीगेशन को संभल जाने की अनुमति दे।

 

यह भी पढ़े: देश के सबसे मंहगे शहरों में शुमार नोएडा, इस सेक्टर का रेट सुनेंगे तो उड़ जाएंगे होश

यहां से शेयर करें