Ghaziabad News:एनसीआर में कारों से ECM चोरी करने वाले गिरोह का पदार्फाश

Ghaziabad News। स्वाट टीम ट्रांस हिण्डन व थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम द्वारा गाड़ियों का लॉक तोड़कर ECM चोरी करने वाले 03 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 12 ईसीएम, एक लाख रुपये नगद व गाड़ियों के लॉक तोड़ने के औजार बरामद किए हैं। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने बताया कि थाना इंदिरापुरम पुलिस व स्वाट टीम ट्रांस हिंडन ने चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना के आधार पर इन्दिरापुरम क्षेत्र में कई गाड़ियों का लॉक तोड़कर गाड़ियों से ईसीएम चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को शिप्रा माल सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस टीम द्वारा इन्दिरापुरम में पूर्व में गाड़ियों से चोरी किये गये 12 ईसीएम बरामद किये गये हैं, साथ ही गाड़ियों के लॉक तोड़ने के औजार व कुल एक लाख रुपये बरामद कर चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त वैगनार गाड़ी को सीज किया गया है। अभियुक्तों के पास से ईसीएम बरामद कर इन्दिरापुरम मे ईसीएम चोरी से सम्बन्धित कई घटनाओं का अनावरण किया गया है ।

यह भी पढ़े : राजीव गांधी ने हमेशा महिलाओं को मजबूत करने का किया काम: सोनिया गांधी

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे/लॉक तोड़कर ईसीएम चुराते हैं । पुलिस से बचने के लिए हम लोग वाहन बदल बदल कर घटनाओं को अंजाम देते हैं तथा चोरी किये गये ईसीएम को कबाड़ी दिलशाद निवासी 1620 गली ताजरान निकट जामा मस्जिद दिल्ली को बेच दिया करते हैं तथा प्राप्त धन को आपस में बाँट लेते हैं ।
उन्होंने बताया कि रात्रि में हमने इन्दिरापुरम क्षेत्र से करीब 18-20 गाड़ियों के ईसीएम चोरी किए थे, जिसमें हमारा साथी हरीश पुत्र अशोक शर्मा निवासी न्यू कोण्डली दिल्ली भी हमारे साथ था। 08अगस्त को हम तीनों ने ज्ञानखंड से एक कार से ईसीएम चोरी किया था । हमने चोरी किये गये ईसीएम में से कुछ ईसीएम कबाड़ी दिलशाद को बेच दिये हैं । गिरफ्तार बदमाशों में राहुल निवासी न्यू अशोक नगर वसुंधरा एन्क्लेव ईस्ट दिल्ली,राजकुमार निवासी न्यू अशोक नगर दिल्ली, धनिश डोंगरा निवासी न्यू कोण्डली दिल्ली शामिल हैं।

यहां से शेयर करें