Ghaziabad News: नागरिकों तक पहुंचकर दिया जा रहा योजनाओं का लाभ: सुनील शर्मा

Ghaziabad News:

Ghaziabad News:  गाजियाबाद। केंद्र और राज्य शासन द्वारा समाज के सभी वर्गो के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं। पहले योजनाओं का लाभ लेने के लिए नागरिकों को कई बार कार्यालयों में जाना पड़ता था। लेकिन अब विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से अधिकारी स्वयं नागरिकों के पास पहुंच रहे हैं और नागरिकों से आवेदन प्राप्त कर रहे हैं। उक्त बातें वीरवार को नगर निगम के मोहन नगर जोन में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने कहीं।

Ghaziabad News:

उन्होंने कहा कि कई बार दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को योजनाओं की जानकारी नहीं होने के कारण योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता। कार्यक्रम में लाभार्थियों की संख्या 1183 रही। अतिथियों ने क्षेत्र वासियों एवं लाभार्थियों को सफल कार्यक्रम के समापन पर शुभकामनाएं भी दी। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के नोडल प्रभारी अरुण कुमार यादव ने बताया नगर आयुक्त के निदेर्शानुसार नगर निगम के पांचो जोन में क्रम वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

शुक्रवार को विजय नगर जोन अंतर्गत कार्यक्रम की शुरूआत होगी। जिसमें जोनल प्रभारी सहित निगम की टीम कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर रही है। पहला कार्यक्रम माता कॉलोनी वार्ड संख्या चार एवं दूसरा कार्यक्रम राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में होगा। जनप्रतिनिधियों का विशेष सहयोग कार्यक्रमों के आयोजन में लिया जाएगा। जिसमें विजयनगर जोन के क्षेत्र वासियों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सभी कार्यक्रमों में कैंप लग रहे हैं। जिनके माध्यम से जन-जन तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाया जा रहा है।

Breaking News: दिल्ली एम्स में आग, मचा हड़कंप, जानें कितना हुआ नुकसान

Ghaziabad News:

यहां से शेयर करें