G-20 Summit:जल्द ही बदला हुआ नजर आएगा आपका नोएडा

G-20 Summit: शहर को साफ-सुंदर बनाने के लिए 50 मुख्य स्थानों की दीवारों को पेंटिंग के जरिए अलग-अलग आकृतियों से सजाया जाएगा। प्राधिकरण सीईओ रितु माहेश्वरी (Authority CEO Ritu Maheshwari) का कहना है कि अगले 10-15 दिन में शहर नए रंग-रूप में नजर आएगा। यह तैयारी जी-20 को लेकर की जा रही है। जुलाई-अगस्त में जी-20 के सदस्य ग्रेटर नोएडा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने आएंगे। इसके बाद नोएडा के अलग-अलग स्थानों पर जाकर शहर में भी घूमेंगे। मुख्य रूप से जिन स्थानों को चिन्ह्ति किया गया है उनमें सभी अंडरपास, प्राधिकरण समेत मुख्य विभागों के दफ्तरों की दीवारें, उद्योग मार्ग आदि शामिल हैं। इसके अलावा जो दीवारें गंदी हो चुकी हैं उनको भी इसमें शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़े:Noida News:मजबूती के साथ लड़ेंगे निकाय चुनाव: जादौन

 

 पेंटिंग के पूरे काम पर करीब 1 करोड़ रुपये का आएगा खर्चा, सीएसआर के जरिए होगा काम
पेंटिंग अलग-अलग थीम पर कराई जाएगी, जिनमें पानी, डांसिंग, स्वच्छता संदेश समेत अन्य चीजें रहेंगी। पर्यावरण का संदेश भी पेंटिंग के जरिए दिया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि पेंटिंग का काम सीएसआर के जरिए कराया जाएगा यानि की प्राधिकरण का पैसा खर्च नहीं होगा। एचसीएल फाउंडेशन और निवेदिता एजेंसी के जरिए पेंटिंग कराई जाएगी। जिन 50 जगह पेंटिंग कराई जाएगी उनमें करीब एक लाख वर्ग मीटर स्थान होगा। पेंटिंग के पूरे काम पर करीब 1 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा।

50 स्थानों पर सजाई जाएंगी दीवारें
G-20 Summit:अधिकारियों ने बताया कि पेंटिंग का काम शुरू करा दिया गया है। अभी सेक्टर-10 तिराहे से सेक्टर-20 कोतवाली की ओर पेंटिंग का काम हो चुका है, फिनिशिंग का काम चल रहा है। इसके अलावा कुछ और हिस्से में पेंटिंग शुरू करा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे को भी सजाने की तैयारी चल रही है। एक्सप्रेसवे पर जी-20 के स्कल्पचर बनाए जाएंगे। इसके अलावा फूलों से भी सजाया जाएगा। दोनों ओर 10-10 मीटर की 200-200 क्योरी बनाई जाएंगी। महामाया फ्लाईओवर से लेकर परी चौक तक दोनों ओर ये क्यारियां बनाई जाएंगी। इसके अलावा इस हिस्से को आकर्षक लाइटों से भी सजाने की तैयारी प्राधिकरण के बिजली विभाग ने कर ली है।

यह भी पढ़े:Noida-Greater Noida प्राधिकरण के चेयरमैन बने मनोज सिंह

सिविल विभाग ने भी की तैयारी शुरू
जी-20 को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने सभी विभागों से प्रस्ताव तैयार कर काम शुरू करने को कहा है। प्राधिकरण का सिविल विभाग टूटी सड़क-फुटपाथ-डिवाइडर आदि की मरम्मत काम अगले महीने शुरू करा देगा। इसके लिए टेंडर जारी करने शुरू कर दिए गए हैं। जनस्वास्थ्य विभाग शहर के सभी शौचालयों को साफ-सफाई के साथ-साथ पूरी तरह ठीक रहेगा। अभी आए दिन कहीं गंदगी होने, पानी की टंकी टूटी होने समेत अलग-अलग तरह की शिकायतें मिलती रहती हैं।

यहां से शेयर करें