हर हालत में पूरा करें गेहूँ खरीद का लक्ष्य: डीएम

डीएम प्रेरणा शर्मा ने गेहूं खरीद को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, कहा
Hapur news  :  जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने शुक्रवार को गेहूं खरीद को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
जिलाधिकारी ने गेहूँ खरीद के धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यक्तिगत प्रयास से गेहूं खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि, हमें हर हालत में गेहूं के लक्ष्य को पूर्ण करना है इसके लिए निरंतर खरीद पर जोर देना है।
जिलाधिकारी ने तहसील के उप जिलाधिकारी से अपने स्तर से रजिस्ट्रेशन में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि किसानों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए जागरूक किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों का भुगतान हर हालत में निर्धारित अवधि के अंदर कर दिया जाए, यदि किसी किसान का भुगतान करने में किसी प्रकार की समस्याएं आती है तो उसे शीघ्र हल किया जाए। कुछ केंद्रो पर खरीदे गए गेहूं का उठान नहीं होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों से गेहूं के नियमित उठान कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि किसान सर्वोच्च प्राथमिकता के तहत आता है किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सरसों खरीद के लिए केंद्र बनाए गए हैं। जिसके बारे में किसानों को जागरूक किया जाए।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार, अपर जिलाधिकारी वि/रा0 संदीप कुमार, उप जिलाधिकारी हापुड़, उप जिलाधिकारी धौलाना, उप जिला अधिकारी गढ़, मंडी सचिव तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें