1 min read
नेवी के पूर्व अफसर को राहत मिलने की जगी उम्मीद, कतर में कोर्ट ने भारत की अर्जी स्वीकारी
खबरें आ रही थी कि कतर में भारतीय नौसेना के अफसर को सजा-ए-मौत दी जाएगी, लेकिन कतर की कोर्ट ने अब इन अफसरों की अपील को स्वीकार कर लिया है। इस मामले में अगली सुनवाई जल्द ही होने जा रही है। बता दें कि कतर में 8 पूर्व नेवी के अफसरों को अक्टूबर के महीने में एक अदालत ने सजा-ए-मौत सुनाई थी। इस मामले में कहा जा रहा था भारत सरकार हस्तक्षेप करें। ताकि पूर्व नौ सैनिकों की सजा को दूसरे रूप में बदलवाया जा सके। कतर की एक अदालत ने 23 नवंबर को अपील दस्तावेज स्वीकार कर लिए हैं। अब कोर्ट इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।