Firozabad / Jasran news : अखिल भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव विशेष यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को विभिन्न तहसीलों में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया । शिकोहाबाद एसडीएम आदेश सागर, जसराना एसडीएम सतेन्द्र सिंह को मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। किसान यूनियन के बैनर तले सभी तहसील मुख्यालय पर दिए गए ज्ञापनों में कहा गया कि मंहगाई के चलते गरीब, किसान, मजदूर बर्बाद हो चुका है। मांग की गई कि किसानों की लंबित जनसमस्याओं सहित सभी का निस्तारण शीध्र किया जाय । ज्ञापन में मांग की गई कि एम.एस.पी. गारंटी कानून, स्वामीनाथन आयोग की शत प्रतिशत सिफारिशों को तत्काल लागू करे, किसान आयोग का शीध्र गठन किया जाय, किसानों को दस लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण दिलाया जाय, निजी नलकूपों पर लगाये गये विधुत मीटरों को तत्काल हटाया जाए एवं किसानों को 24 घंटे निर्बाध बिधुत सप्लाई निशुल्क दिलाई जाय। किसान का सम्पूर्ण कर्जा माफ किया जाय । एटा – शिकोहाबाद मार्ग से न घनी, न झील, भींडी ग्राम का सम्पर्क मार्ग टूटा पड़ा है, शीध्र बनबाने का कष्ट करें। बुजुर्ग किसानों को प्रतिमाह पेंशन दी जाय।
दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि किसानों की लम्बित समस्याओं का तत्काल समाधान कराया जाए, अन्यथा किसान, नौजवान, गरीब आंदोलन करने को बाध्य होगे। ज्ञापन सौंपने वालों में सुनील यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विशेष यादव प्रमुख प्रदेश महासचिव , डा देवकांत यादव, विनीत यादव, अमरपाल सिंह यादव, कुलदीप यादव फौजी, डा जुल्फकार अली, रवी यादव जसराना, सूरज यादव शिकोहाबाद, डा रुप सिंह कुशवाह, आशीष आदि मौजूद रहे।
फोटो संख्या – 2