पर्यावरण संरक्षण और राजस्व की रक्षा हमारी प्राथमिकता:उपाध्याय 

ghaziabad news  जिले में अवैध खनन की गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय को खनन कार्यों का विशेष प्रभार दिया है। वहीं, खनन मामलों का वरिष्ठ प्रभार पूर्ववत एडीएम (एफ/आर) सौरभ भट्ट के पास ही रहेगा। प्रभार ग्रहण करने के बाद डॉ. उपाध्याय ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और खनन कार्य केवल मान्य नियमों व पर्यावरणीय दिशानिर्देशों के अनुरूप ही किए जा सकेंगे।
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि अवैध खनन पर अंकुश के लिए खनन विभाग व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीमें गठित की जाएंगी। यह टीमें जिले भर के विभिन्न स्थलों का सप्लीमेंट्री निरीक्षण  करेंगी और खनिज परिवहन वाहनों की नियमित जांच की जाएगी, ताकि अवैध खनिज के परिवहन और तस्करी पर भी लगाम लगाई जा सके।
डॉ. उपाध्याय ने दो टूक कहा कि प्रशासन का प्राथमिक उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करना और सरकारी राजस्व को नुकसान से बचाना है।
उन्होंने सभी खनन पट्टाधारकों और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पूर्ण पारदर्शिता के साथ निर्धारित मापदंडों के भीतर ही खनन गतिविधियां संचालित हों।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने कहा कि सिटी मजिस्ट्रेट के कठोर रुख और निगरानी व्यवस्था से न केवल अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण होगा, बल्कि  राजस्व हानि को भी रोका जा सकेगा।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें