वर्ल्ड हेरिटेज वीक के पहले दिन स्मारकों में प्रवेश रहेगा निःशुल्क

देशवासियों को अपने इतिहास के बारे में पूरी जानकारी रहे तथा वे इन से परिचित हो सके इस लिए विश्व विरासत सप्ताह (वर्ल्ड हेरिटेज वीक) की शुरुआत के मौके पर 19 नवंबर को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण स्मारकों में सभी के लिए प्रवेश निःशुल्क होगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ट्वीट कर जानकारी दी।
माना जा रहा है कि निःशुल्क प्रवेश मिलने के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा भीड़ होने वाली है। इसलिए विभाग की ओर से तैयारी कर ली गई हैं।

यहां से शेयर करें