जिला जज को बर्खास्त व दोषी पुलिस कर्मचारियों पर हो सख्त कार्रवाई: मुदगल

modinagar news राजस्व एवं सिविल बार एसोसिएशन कार्यकारिणी की मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सयुक्त रूप से निर्णय लिया गया कि बार एसोसिएश अध्यक्ष उत्तम त्यागी, सचिव सौरभ मुदगल व अधिवक्ताओं ने सयुक्त रूप से हाईवे को जाम करने के निर्णय लिया व प्रदर्शन किया। मांग कि गई कि 29 अक्टूबर को जिला जज ने न्यायालय में अधिवक्ताओं के प्रति आपत्ति जनक भाषा का उपयोग किया गया। विरोध करने पर अपने पद का दुरूप्रयोग करते हुए जिला जज गाजियाबाद ने पुलिस को बुलवा कर निहत्थे अधिवक्ताओं पर बर्बरता पुर्वक लाठी चार्ज कराया।
इतना ही नहीं वकीलों पर झुठा मुकदमा भी दर्ज कराया है।
राजस्व एवं सिविल बार एसोसिएशन व बार एसोसिएशन कृतय की निंदा करते हुए तथा जिला जज को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई और घायल अधिवक्ताओ को मुआवजा दिया जाए।

modinagar news

राजस्व एवं सिविल बार एसोसिएशन मोदीनगर के सचिव संजय मुदगल ने बताया कि अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल को जलद लाना चाहिए। तभी अधिवक्ताओं को अधिकार मिलेंगे, लेकिन आज तक भी इस पर ठोस कदम नही उठाया गया है इसलिए हमे सडकों पर उतरना पड़ रहा है अपनी सुरक्षा के लिए हम करें तो करें क्या। अगर प्रोटेंक्शन बिल जल्द लागू नहीं किया तो हम अधिवक्तागण आंनदोलन करने के लिए बाधय होगे। इस मौके पर संजिव चिकारा एडवोकेट, जयसिंह एडवोकेट, सजिव शर्मा एडवोकेट, बालेश्वर शर्मा एडवोकेट, अनुराग गुप्ता एडवोकेट, विक्रांत चौधरी एडवोकेट, अरविन्द सिंह एडवोकेट, निशान्त त्यागी एडवोकेट, नकुल त्यागी एडवोकेट, ताराचन्द गौतम एडवोकेट मौजूद रहे।

modinagar news

यहां से शेयर करें