Delhi Airport: दिल्ली में औचक निरीक्षण में हवाई अड्डे पर तलाशी के दौरान एक शातिर चोर को पकड़ा है। उसके कब्जे से 6 लाख की घड़ियां बरामद की गई है। ये घड़ियां एक यात्री के बैग से छह लाख कीमत की घड़ी चुराई थी। पीड़ित यात्री ने तीन दिन बाद चोरी की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस अफसरों का कहना है कि आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने हवाई अड्डा पर औचक तलाशी अभियान चलाकर एक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी विस्तारा एयरलाइन कंपनी का कर्मचारी है। उसने विमान में सवार होकर बांग्लादेश जा रहे एक यात्री के बैग से छह लाख की कीमत वाली कारटियर घड़ी चोरी कर ली। यात्री ने बाद में सोशल मीडिया के मार्फत से पुलिस को वारदात की जानकारी दी और ऑनलाइन शिकायत की है। पुलिस ने चोरी रिपोर्ट दजग् कर ली। इसके बाद मामले की जांच कर रही है।
आरोपी की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसको लेकर दिल्ली पुलिस हवाई अड्डा पर समय समय पर औचक निरीक्षण करती है। 6 नवंबर की रात को हवाई अड्डा पर विस्तारा एयरलाइन के कर्मचारियों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान राजेश कुमार के पास से कीमती घड़ी मिली। जिसे वह अंडर गारमेंट में छुपा कर रखा था। घड़ी की कीमत छह लाख रुपये है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बैग का चेन तोड़कर उससे घड़ी निकाली और फिर उसे बंद कर दिया। उसने बताया कि उसे नहीं मालूम कि उसने घड़ी किसके बैग से निकाली थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस दिन इस बाबत कोई शिकायत नहीं मिली थी, मगर तीन दिन के बाद गुरुग्राम सेक्टर-72 के रहने वाले एक युवक ने थाने में ऑनलाइन घड़ी चोरी की शिकायत दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : Mahadev Betting App: नोएडा पुलिस की आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई, ऐसे टूटेगी जालसाजों की कमर