पुलिस को मिली सफलता, गांजा तस्कर गिरफ्तार, खंडहर में छिपा रखा था 1 किलो 200 ग्राम गांजा

Dadri News: जारचा कोतवाली क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना जारचा पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है।
प्रभारी निरीक्षक सोमेश कुमार ने बताया कि बुधवार को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के एक खंडहर में दबिश दी गई। इस दौरान गांजा तस्करी में संलिप्त आरोपी अजय सैनी पुत्र ठकरी सैनी को मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी से पूछताछ कर यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह यह गांजा कहां से लाता था और किसे सप्लाई करता था।

चिपियाना बुजुर्ग गांव प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार, 25 हजार की आबादी के बावजूद बुनियादी सुविधाओं से वंचित

यहां से शेयर करें