Noida News: थाना साइबर क्राइम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर 3 करोड़ 26 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि पीड़ित, जो सेक्टर-27 नोएडा का निवासी है, से अज्ञात लोगों ने रेट फाइन इन्वेस्टमेंट लिमिटेड कंपनी का कर्मचारी बनकर संपर्क किया और शेयर मार्केट में निवेश कर अधिक मुनाफा देने का झांसा देकर भारी रकम अपने खातों में ट्रांसफर करा ली।
थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए बैंक खातों को फ्रीज कराया और जांच शुरू की। जांच के आधार पर पुलिस ने राजीव वर्मा और उमा शंकर को इंदौर (मध्य प्रदेश) से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त राजीव वर्मा के खाते में करीब 10 लाख रुपये आए थे और उसके विरुद्ध विभिन्न राज्यों में एनसीआरपी पोर्टल पर 16 शिकायतें दर्ज हैं। मामले में इससे पहले 12 अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है। पूछताछ में राजीव वर्मा ने बताया कि वह पहले मोबाइल मार्केटिंग का काम करता था, पर आर्थिक तंगी के कारण अपने नाम पर चालू बैंक खाता खुलवाकर अपने साथी उमा शंकर को दे दिया, जिसके बदले उसे 50 हजार रुपये मिले थे। वहीं, उमा शंकर ने खुलासा किया कि उसका संपर्क टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से उन लोगों से हुआ था, जो फर्जी बैंक खातों का उपयोग आॅनलाइन ठगी के लिए करते थे। डीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि पुलिस आरोपितों के अन्य साथियों और ठगी के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है, ताकि पूरे गिरोह का पदार्फाश किया जा सके।
यह भी पढ़ें: सपा ने मनाई सरदार पटेल और आचार्य नरेंद्र देव की जयंती

