Covid New Variant: देश में बढने लगा कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा, ये बरते सावधानी
1 min read

Covid New Variant: देश में बढने लगा कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा, ये बरते सावधानी

देश में कोरोना को लेकर भले ही लोगों में अब डर नही दिखाई दे रहा, मगर जेएन.1 वेरिएंट कोविड (Covid New Variant )के केस सामने आने से खतरा बढ़ रहा है। INSACOG के अनुसार, देश में अब तक जेएन.1 वेरिएंट के कुल 312 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 47 फीसदी केस अकेले केरल में मिले हैं, जोकि एक चिंता का विषय बन रहा है।बता दें कि अब तक 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जेएन.1 वेरिएंट के मामले मिले हैं। जानकारी के अनुसार, केरल में 147, गोवा में 51, गुजरात में 34, महाराष्ट्र में 26, तमिलनाडु में 22, दिल्ली में 16, कर्नाटक में 8, राजस्थान में 5, तेलंगाना में 2 और ओडिशा में 1 केस सामने आया हैं।

यह भी पढ़े : ग्रेनो प्राधिकरण का बड़ा एक्शनः STP नही लगाने पर इन बिल्डरों को नोटिस

 

बता दें कि पिछले वर्ष दिसंबर में जेएन.1 के 279 मामले सामने आए थे, जबकि नवंबर में 33 मामले मिले थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी जेएन.1 को लेकर चेतावनी जारी की है। हालांकि, डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि यह कम जोखिम पैदा करता है। WHO ने बताया कि कोरोना वायरस के जेएन.1 वेरिएंट को पहले बीए.2.86 वेरिएंट से संबंधित वेरिएंट बताया गया था, लेकिन बीते कुछ हफ्तों में कई देशों से जेएन.1 के केस मिले हैं और वैश्विक स्तर पर इसका प्रसार तेजी से हो रहा है।

यह भी पढ़े : UP News: आजादी के 76 साल बाद भी आधा दर्जन गांवों की नहीं बदली तस्वीर

 

राज्यों की एडवाइजरी
जेएन.1 के फैलाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट किया है और निरंतर निगरानी करने के निर्देश जारी कए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज यानी मंगलवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस के 573 नए केस दर्ज किए गए हैं।

यहां से शेयर करें