कॉर्पेडियम इंडिया ने लगातार दूसरा मैच जीता

Ghaziabad news : कॉर्पेडियम इंडिया ने बीआर शर्मा क्रिकेट कप में लगातार दूसरी जत दर्ज की। टीम ने गुरूवार को नेहरू क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच में ज्ञानती फ्रेंड्स क्रिकेट अकेडमी को 5 विकेट से हरा दिया। टॉस ज्ञानती फ्रेंड्स क्रिकेट अकैडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ज्ञानती फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी 40 ओवर में 188 रन पर आउट हो गई। अंकित बिष्ट ने 48 व अभिषेक ने 25 रन का योगदान दिया। जहान व विकास दीक्षित ने 2-2 विकेट लिए। कॉर्पेडियम इंडिया ने 29 ओवर में 5 विकेट खोकर 190 रन बनाने के साथ ही मैच 5 विकेट से जीत लिया। कैफ अहमद ने 69 रन व तेजस्वी ने 46 रन की पारी खेली। विकास दीक्षित ने 38 रन बनाए। गेंद व बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने पर मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार विकास दीक्षित को दिया गया।

यहां से शेयर करें