हत्या कर बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर फेंका कुक का शव

छह दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था जय किशोर, तलाश कर रही थी पुलिस
Ghaziabad news :  कौशांबी थाना क्षेत्र में बॉर्डर पर जर्जर बिल्डिंग के चौथे तल पर नोएडा से गुमशुदा रसोइया जयकिशोर (40) की हत्या कर दी गई। बदमाश घटना के बाद शव फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने 23 फरवरी को मृत मिले व्यक्ति की पहचान के बाद सोमवार को बेटे राजदीपक तिवारी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया। परिजनों का कहना है कि वह 17 फरवरी से साइकिल लेकर गुमशुदा थे। नोएडा सेक्टर-49 में उनकी गुमशुदी दर्ज कराई थी। हत्या का खुलासा करने में डीसीपी की स्वाट टीम के साथ एसीपी और थाने की टीम हर एंगल से जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि मूलरूप से हरदोई के रहने वाले जयकिशोर (40) नोएडा सेक्टर-51 में परिवार के साथ रहते थे। वह नोएडा में ही एपेक्स फ्लोरा ग्रुप में रसोइया थे। बेटे राजदीपक ने पुलिस को बताया कि 17 फरवरी की सुबह छह बजे पिता साइकिल लेकर घर से सोसायटी के निकले थे। देर रात तक वह घर नहीं पहुंचें तो उन्हें काफी चिंता होने लगी। परिवार और अन्य रिश्तेदार व परिचितों ने उन्हें हर जगह तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं वला। अगले दिन नोएडा सेक्टर-49 थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी, तभी से पुलिस और परिजन हर जगह तलाश में जुटे थे।

Ghaziabad news

इस बीच 23 फरवरी को कौशांबी थाना क्षेत्र में आनंद विहार बॉर्डर पर खंडहर पड़ी बिल्डिंग के चौथे तल पर एक अज्ञात युवक का शव मिला था। युवक के चेहरे और अन्य जगह पर चोट के निशान थे। तलाशी में टीम को उस तल पर युवक की पहचान के लिए कोई कागजात या मोबाइल फोन नहीं मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 24 फरवरी को टीम दोबारा बिल्डिंग में गई और सभी तल पर बारीकी से जांच की। टीम को तीसरे तल पर एक युवक की सोसायटी का आईकार्ड मिला। शक के आधार पर पुलिस ने सोसायटी में सम्पर्क किया तो मृत युवक की पहचान जयकिशोर के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने परिजनों से सम्पर्क किया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आई कई जगह चोट के निशान
पुलिस का कहना है कि जयकिशोर की मौत चोट लगने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर भारी वस्तु से हमला करने और शरीर के बाकी हिस्सों में भी सात-आठ जगह चोट लगी थी। बेटे राजदीपक ने तुरंत कौशांबी पुलिस को पिता की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। उनका कहना है कि पिता की किसी से दुश्मनी नहीं थी। अब पुलिस को घटना का खुलासा करने में जुटी है।

Ghaziabad news

पुलिस के लिए होगी कड़ी चुनौती
कौशांबी पुलिस के लिए घटना का खुलासा करना चुनौतीपूर्ण होगा। जिस बिल्डिंग में शव मिला है। वो पूरी तरह से खंडहर हो चुकी है। उसमें ज्यादातर कबाड़ी और नशा करने वाले लोग अड्डा बनाकर बैठते हैं। इसके अलावा पुलिस को घटनास्थल पर कोई अहम साक्ष्य भी नहीं मिला है। सूचना के समय शव चेहरे की तरफ से उल्टा पड़ा था। कई दिन पुराना होने से शव फूल चुका था। खास बात है कि दिल्ली और यूपी बॉर्डर पर बनी बिल्डिंग में कोई नहीं रहता है। बाहरी लोग नशा करके भाग जाते हैं। ऐसे में घटना के समय चश्मदीद या मुख्य आरोपी की पहचान कर उन्हें पकड़ना काफी मुश्किल होगा।
क्या कहते हैं एसीपी
इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि रसोइया की हत्या का मुकदमा दर्ज कर टीमें जांच कर रही हैं। परिजनों से बात कर घटना की वजह पता कर रहे हैं।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें