कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी मामलाः विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट ने भी फटकारा

कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके चर्चा में आए एमपी सरकार के मंत्री कुंवर विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है। विजय शाह एमपी हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। विजय शाह गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर अर्जेंट सुनवाई चाहते थे। सुप्रीम कोर्ट उनके मामले पर कल सुनवाई करेगा।

खबरों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने कुंवर विजय शाह को फटकार लगाते हुए कहा कि जब देश ऐसी स्थिति से गुजर रहा हो तो संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को जिम्मेदार होना चाहिए। उसे पता होना चाहिए कि वह क्या कह रहा है। मालूम हो कि इंडियन आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में राज्य के केबिनेट मंत्री विजय शाह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

 

यह भी पढ़ें: वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर अब 20 मई को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

यहां से शेयर करें