सीएलसी के कर्मचारियों को समय से वेतन मिले: महापौर

Ghaziabad news : महपौर सुनीता दयाल ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर कहा कि जानकारी मिली है कि निगम में कार्यरत सीएलसी के कर्मचारियों को समय से वेतन नहीं मिल रहा है। इन कर्मचारियों का वेतन समय से मिलना चाहिए। नगर निगम में शहरी आजीविका केन्द्र सीएलसी के माध्यम से लगभग सभी विभागों के कर्मचारियों को वेतन दिया जाता है। जिसमे 2 से 3 माह बाद भी कर्मचारी वेतन के लिए परेशान रहते है। सीएलसी के जरिए कर्मचारियों को समय से वेतन नहीं दिया रहा है, और कर्मचारियो की तरफ से सीएलसी कार्यालय में संपर्क करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती।

Ghaziabad news :

महापौर ने कहा कि पिछले कई माह से कर्मचारियों का वेतन समय से न मिलने का मामला संज्ञान में आया है। जबकि त्यौहार आने वाले है और समस्त कर्मचारियों का वेतन समय से मिलना अति आवश्यक है। सीएलसी कर्मचारियों को समय से वेतन मिलना चाहिए ,जिससे नगर निगम कर्मचारी त्यौहार अपने परिवार के साथ खुशी- खुशी तोयहर मना सकें।कहा कि वह हमेशा कर्मचारी हित में खड़ी रही हैं, और भविष्य में भी कर्मचारीयों के हित मे कार्य करेंगी एवं कर्मचारियों के वेतन की किस प्रकार अच्छी व्यवस्था हो सके, उसपर भी गहनता से कार्य करेंगी।

Ghaziabad news :

यहां से शेयर करें