सीडीओ ने बनखण्डा गौशाला व सीखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
Hapur news : मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने मंगलवार को विकासखंड हापुड़ के ग्राम बनखण्डा गौशाला का औचनक निरीक्षण किया। सीडीओ ने गौशाला में गौवंश के लिए लू से बचाव के लिए किए व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 23 मार्च को पशुओं का एफएमडी टीकाकरण किया गया। सभी पशुओं को शेड में रखा गया है भूसा पर्याप्त मात्रा में है।
ग्राम सचिव ने बताया भूसा दान में लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक 32 कुंतल भूसा दान में प्राप्त हो चुका है।
निर्देश दिए कि ग्रामीणों को जागरूक करते हुए दान मे अधिक से अधिक भूसा प्राप्त करें।
साथ ही सीडीओ अभिषेक कुमार ने ग्राम बनखण्डा में अमृत सरोवर, मॉडल शॉप, सीएचसी सेंटर, प्राइमरी स्कूल का भी निरक्षण किया। चिकित्सा क्षेत्र के सिखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में लू के प्रकोप से बचाव की व्यवस्था का जायजा लिया।सीएससी प्रभारी अमित बैसला ने बताया कि सब चीज सही पाई गई मौके पर किसी चीज की कमी नहीं मिली।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी श्रुति सिंह, पंचायत सहायक विकास अधिकारी विशन सक्सेना , पशुधन प्रसार अधिकारी, ग्राम सचिव, एवं ग्राम प्रधान मौके पर मौजूद रहे।