meerut news विद्या यूनिवर्सिटी ने शनिवार को सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत आर. एन. इंटरनेशनल स्कूल, पल्लवपुरम के 11वीं व 12वीं के छात्रों के लिए एडुस्पार्क ई.3 -एक्सप्लोर, एक्सपीरियंस, एक्सेल करियर काउंसलिंग और हैंड्स-आॅन ट्रेनिंग सत्र का आयोजन किया।
कार्यक्रम में 62 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बी.टेक, फामेर्सी, लॉ, बिजनेस, फैशन, फाइन आर्ट्स, मल्टीमीडिया व मास कम्युनिकेशन सहित विभिन्न विभागों का दौरा कर आधुनिक लैब और शिक्षण संसाधनों का अनुभव प्राप्त किया।
डीन डॉ. रीमा वार्ष्णेय ने छात्रों को करियर विकल्पों पर मार्गदर्शन दिया और उनके सवालों के विस्तार से उत्तर दिए। भाषण प्रतियोगिता में छात्र दक्ष और छात्रा आकांक्षा को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नकद पुरस्कार व कूपन प्रदान किए गए। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम की सफलता पर कुलाधिपति प्रदीप कुमार जैन, प्रो-चांसलर विशाल जैन और कुलपति डॉ. हीरेन दोशी ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं। आयोजन को सफल बनाने में यूनिवर्सिटी के सभी डीन, डायरेक्टर और फैकल्टी का विशेष सहयोग रहा।
meerut news

