एसआरएम इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मं रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर

modinagar news एसआरएम इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (दिल्ली-एनसीआर कैंपस) की एनएसएस यूनिट ने ब्लड सेंटर और मणिपाल अस्पताल के सहयोग से शुक्रवार को रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।
शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और रक्तदान के महत्व को उजागर करना था।
डॉ. सार्थक केसारवान,संजीव,डॉ. हर्ष,डॉ. धीरज,डॉ. लियावा,डॉ. लव ने मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर परामर्श दिया। एनएसएस के 15 समर्पित स्वयंसेवकों ने पूरे शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने पंजीकरण, प्रतिभागियों का मार्गदर्शन और व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने में अपना अमूल्य योगदान दिया।
एनएसएस यूनिट ने गाजिÞयाबाद ब्लड सेंटर और मणिपाल अस्पताल 100 से अधिक सभी प्रतिभागियों, रक्तदाताओं, डॉक्टरों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर एसआरएमआईएसटी दिल्ली-एनसीआर निदेशक डॉ.एस.विश्वनाथन,डॉ. आरपी. महापात्रा, डीनएसआरएमआईएसटी, डॉ. नवीन अहलावत, डीन विज्ञान एवं मानविकी,डॉ. धौम्या भट्ट, डीन आईक्यूएसी के मार्गदर्शन से एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निर्मल शर्मा, डॉ. पंकज वार्ष्णेय, चीफ प्रॉक्टर, राकेश पांडेय का विशेष सहयोग रहा।

modinagar news

यहां से शेयर करें