बीडीएम की छात्राओं ने लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया 

shikohabad news : बीडीएम म्यू0 गर्ल्स डिग्री काॅलेज में प्राचार्या प्रो0 गीता यादवेन्दु के संरक्षण एवं अंग्रेजी़ विभागाध्यक्षा प्रो0 सीमारानी जैन, श्रीमती निधि जायसवाल (असि0 प्रो0) के संयोजन में निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक इंडिया इज द स्प्रेक्चुअल लीडर था। इस मौके पर विभिन्न विभाग की छात्राओं द्वारा अंग्रेजी़ भाषा में निबन्ध लिखा गया। प्रतियोगिता में रितु, अमृता और सुम्बुल क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी पर रहीं। निर्णायक मंडल की भूमिका में ब्यूटी सिंह रहीं। प्रतियोगिता के अंतिम चरण में प्राचार्या प्रो0 गीता यादवेन्दु ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया । प्रतियोगिता में महाविद्यालय की अन्य शिक्षिकाऐं भी उपस्थित रही।
यहां से शेयर करें