-
गोवंश को बचाया तो दबंगों ने किया लाठी डंडों से हमला,न्याय के लिए हुक्मरानों के चक्कर काट रहा पीड़ित परिवार
-
हमलावरों को 15 दिन बीतने के बाद भी नहीं पकड़ पा रही आपकी पुलिस
-
पुलिस की लापरवाही से हो रही योगी सरकार की छवि खराब, पीड़ित परिवार ने लगाया पुलिस पर दबंगों का संरक्षण करने का आरोप
Baghpat News: बागपत। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के गांव हिलवाड़ी में गौवंश के साथ मारपीट को रोकना एक परिवार को भारी पड़ गया। दबंगों ने गौवंश को छोड़कर बचाने वाले परिवार को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।
Baghpat News:
पीड़ित परिवार (victim’s family) का आरोप है कि पुलिस ने अब तक भी हमलावरों के खिलाफ कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं की है। परिवार का कहना है कि एसपी साहब ! हमें दबंगों के कहर से बचा लो ,हमलावर अभी भी खुलेआम गांव में घूम रहे है और लगातार धमकी दे रहे है। लेकिन पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर रही। पीड़ित परिवार दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिले उच्च अधिकारियों के चक्कर लगा चुके है। हमलावरों के खिलाफ नामदर्ज मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है । जिस कारण पीड़ित परिवार के लोगों में भारी आक्रोश बना हुआ है।मामले में पुलिस की हिला हवाली के चलते प्रदेश सरकार की छवि भी खराब हो रही।
यह है पूरा मामला
बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के हिलवाड़ी गांव का है। जहां गांव के ही कुछ लोग गौवंश को लाठी, डंडो ,भालों से पिट रहे थे। वहां मौजूद गांव के ही देवेंद्र में मानवता जागी और जब गौ वंश को पीटने का विरोध किया तो, दबंगो ने देवेंद्र सहित उसके परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया। इतना ही नहीं, बीच बचाव करने आए देवेंद्र के भाई मनोज सहित एक महिला और परिवार के करीब चार लोगों पर भी धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। जिसमें मनोज के भाई देवेंद्र की हालत अभी तक नाजुक बनी हुई है।
यह भी पढ़ें:-Delhi Pollution:अब हर पांच से छह मिनट में मिलेगी बस और मेट्रो: गोपाल राय
Baghpat News:
हालंकि सूचना पर पहुची पुलिस ने आधा दर्जन हमलावरों को शोराज, सुमित, ललित, सचिन, देवेश और नितिन को नामजद करते हुए संगीन धाराओं में मुकदमा तो दर्ज कर लिया था। लेकिन किसी की गिरफ्तार नहीं हो सकी। पीड़ित परिवार ने जब एसपी से न्याय की गुहार लगाई तब जाकर कही पुलिस ने आरोपियों से सांठ गांठकर मात्र एक नामजद हमलावर शोराज को गिरफ्तार कर जेलने की औपचारिकता निभाई । लेकिन अभी भी मामले में नामजद पांच हमलावरों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं सकी ।
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस दबंगो का पक्ष ले रही है और वह गांव में घूम रहे है और हम पर धमकी देते हुए फैसले का दबाव बना रहे है। उनका कहना है कि हमलावर उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी भी दे रहे है। इस मामले में पीड़ित परिवार सहित घायल मनोज , अश्वनी, अनुज, बादल, रीना, कमलेश,अंगूरी, कृष्ण,मोनू, सोनू, सेंशरपाल, आदि लोग एसएसपी से भी गुहार लगा चुके है।
यह भी पढ़ें:- Noida News : पुलिस कमिश्नर ने किया दो पिंक बूथ का शुभारंभ
Baghpat News: