Ayodhya News: पीएम ने छह वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
Ayodhya News: अयोध्या। अयोध्या धाम जंक्शन पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी उपस्थिति से नया कीर्तिमान बनाया है। रामनगरी के इतिहास में वह पहले ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं, जिन्होंने अयोध्या से उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य प्रांतों के लिए रेल परियोजनाओं का आगाज किया है। इससे पूर्व 2004 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अयोध्या रेल पुल का उद्घाटन किया था, लेकिन उनका कार्यक्रम रामनगरी के सीमावर्ती क्षेत्र कटरा में हुआ था, जो गोंडा जिले का हिस्सा है।
Ayodhya News:
हालांकि, उद्घाटन के बाद पुल से ही रेल यात्रा करते हुए वाजपेयी अयोध्या कैंट (पूर्व में फैजाबाद जंक्शन) तक आए थे। यही नहीं शनिवार को पीएम ने दरभंगा-अयोध्या-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी को रामजन्मभूमि से जोड़ने की बहुप्रतीक्षित मांग को भी पूरा किया।
शनिवार को यहां पहुंचने पर राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीके सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह समेत प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहे।
किया रोड शो
एयरपोर्ट से निकलकर पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस रास्ते में पीएम ने रोड शो किया। सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग पीएम की अगवानी के लिए खड़े रहे। करीब आधे घंटे के रोड शो के बाद पीएम का काफिला रेलवे स्टेशन पहुंचा। यहां उन्होंने नई ट्रेनों का शुभारंभ किया।
दलित के घर गए Ayodhya News:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अयोध्या में है और उन्होंने अयोध्या में रोड शो करने के बाद अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद अमृत भारत एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाई है। अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या की एक दलित बस्ती में पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जंक्शन से उद्घाटन करने के बाद सड़क मार्ग के जरिए ही अयोध्या के राजघाट मोहल्ले में स्थित एक दलित के घर पहुंच गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कंधरपुर इलाके में स्थित धनीराम माझी के घर पहुंचे हैं और उससे मुलाकात की है। ऐसा बताया जा रहा है कि मोदी ने उन्हें प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है।
1 जनवरी से नियमित होगा परिचालन
सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि 01 जनवरी 2024 से गाडी सं. 15557/15558 दरभंगा-आनंद विहार-दरभंगा अमृत भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया जायेगा. यह ट्रेन दरभंगा और आनंद विहार के बीच सप्ताह में दो दिन संचालित की जाएगी. दरभंगा से यह सोमवार और गुरुवार को और आनंद विहार से मंगलवार और शुक्रवार को संचालित की जाएगी. दिनांक 01.01.2024 से गाड़ी सं. 15557 दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत ट्रेन दरभंगा से 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 02.30 बजे अयोध्या धाम रुकते हुए 12.35 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 15558 आनंद विहार-दरभंगा अमृत भारत ट्रेन आनंद विहार से 15.10 बजे खुलकर अगले दिन 01:10 बजे अयोध्या धाम रुकते हुए 11: 50 बजे दरभंगा पहुंचेगी
Ayodhya News:
Amrit Bharat Train Facilities: कम बजट में मिलेगी लग्जरी सुविधाएं, हर सीट के पास होगा चार्जिंग प्वाइंट
अमृत भारत ट्रेन आम जनता के लिए कम बजट में लग्जरी के साथ उन्हें उनकी यात्रा में काफी सुविधाजनक रहेगी. अमृत भारत एक्सप्रेस में 22 नॉन एसी कोच शामिल है. इसमें 14 कोच स्लीपर के बने हुए हैं और आठ कोच जनरल के हैं. हर सीट के पास चार्जिंग सॉकेट लगाए गए हैं. पहले आम ट्रेनों में दो ही चार्जिंग सॉकेट हुआ करते थे, अब हर सीट के पास एक चार्जिंग सॉकेट लगाया गया है. पीने के पानी की मशीन को भी अत्याधुनिक तरीके से बनाया गया है, ताकि आप बिना हाथ लगाए नीचे बने पैडल को प्रेस करके पानी पी सकते हैं.
इन ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
अमृत भारत एक्सप्रेस
-अयोध्या-दरभंगा (एनआर)
-मालदा टाउन-बेंगलुरु (ईआर)
वंदे भारत एक्सप्रेस
-अयोध्या-आनंद बिहार टर्मिनल (एनआर)
-कोयम्बटूर-बेंगलुरु (एसआर)
-मंगलुरु-मडगांव (एसआर)
-जालना-मुबंई (एससीआर)
-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-दिल्ली (एनआर)
-अमृतसर-दिल्ली (एनआर)
- इनका लोकार्पण
- नव विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के फेज वन का कार्य
- रूमा-चकेरी-चंदारी तीसरी लाइन परियोजना
- जौनपुर-तुलसीनगर-अकबरपुर-अयोध्या धाम जंक्शन
- सोहावल-पटरंगा व सफदरगंज-रसौली सेक्शन
- जौनपुर-अयोध्या धाम जंक्शन-बाराबंकी दोहरीकरण परियोजना का हिस्सा
- मल्हौर-डालीगंज रेल सेक्शन के दोहरीकरण व विद्युतीकरण का कार्य
Ayodhya News: