प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाईः बकाया न देने पर सील का बिल्डर का प्रोजेक्ट

नोएडा। बकाएदारों से वसूली के लिए प्राधिकरण की ओर से अब सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। हजारों करोड़ रुपए बिल्डरों पर प्राधिकरण का बकाया है, मगर बिल्डर चुकाने को तैयार नहीं है। इसी क्रम में करीब 130 करोड़ रुपये का न चुकाने पर नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-143 स्थित डोसाइल बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड की 13961 वर्गमीटर जमीन का आवंटन रदद कर दिया। इतना ही नही 5 दिसंबर को कंपनी को आंवटित प्लॉट पर बनने वाले प्रोजेक्ट को सील कर दिया। डोसाइल बिल्डटेक लॉजिक्स डेवलपर्स की सहायक कंपनी है। बता दें कि यहां लॉजिक्स डेवलपर्स को ग्रुप हाउसिंग परियोजना के लिए 2011 में करीब एक लाख वर्गमीटर जमीन का आवंटन किया गया था। वर्ष 2018 में इसी जमीन का एक टुकड़ा डोसाइल बिल्डटेक को बेच दिया गया। जमीन पर प्राधिकरण का करीब 32 करोड़ का बकाया था। प्राधिकरण के बार-बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी बकाया धनराशि नहीं चुकाई गई। अब जमीन पर ब्याज के साथ बकाये की राशि बढ़कर करीब 130 करोड़ हो चुकी है। इस बाबत 15 दिन में पैसे जमा कराने का अंतिम नोटिस दिया गया था। जिसके बाद भी रुपयेे जमा नहीं कराए गए। प्राधिकरण ने जमीन का आवंटन निरस्त कर भूखंड को सील कर दिया।

वर्तमान में 450 करोड़ का है भूखंड
वर्तमान समय में जमीन की कीमत करीब 450 करोड़ है। इसे मौके पर जाकर प्लॉट को सील कर दिया। अब इस जमीन का कब्जा वापस लेने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद इस जमीन को बेचकर प्राधिकरण ने अपने बकाये की वसूली की योजना बनाई है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि लॉजिक्स डेवलपर्स का मामला नेशनल इससे पहले भी हो चुकी है सीलिंग की कार्रवाई प्राधिकरण की ओर से बकाये को लेकर इससे पहले भी सीलिंग की कार्रवाई हुई है। इसके अलावा एक बिल्डर परियोजना का मामला ईओडब्ल्यू को भी रेफर किया गया है।

सीईओ लोकेश एम बोले पूरी धनराशि हुई जब्त
प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम (Authority CEO Lokesh M) ने कहा कि बकाया नहीं चुकाने की वजह से डोसाइल बिल्डटेक का आवंटन निरस्त किया गया है। इसके अलावा भूखंड के एवज में जमा की गई समस्त धनराशि जब्त हो गई है।

 

यह भी पढ़े : Noida: पुलिस-प्रशासन का मूड भांप कर किसानों ने धरना खुद ही कर दिया समाप्त! डीएम को ज्ञापन भी दिया

यहां से शेयर करें