modinagar news गिन्नी देवी मोदी महिला महाविद्यालय में भातखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय लखनऊ तथा शिवरंजनी कल्चरल क्लब का वार्षिकोत्सव का आयोजन
मुख्य संरक्षिका प्राचार्या प्रो. पूनम शर्मा, मुख्य अतिथि कांशीराम राजकीय कॉलेज के संगीत विभागध्यक्ष डॉ. भगतसिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
छात्राओं ने कल्चरल क्लब गीत सभ्यता संस्कृति और कला रोपित हो अपने जन-जन में की प्रस्तुति दी छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों नृत्य व गीत की मनमोहक प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। प्राचार्या ने सुन्दर प्रस्तुति के लिए छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि हमारी कला,संगीत हमारी सांस्कृतिक धरोहर है जो आज देशविदेश में अपना परचम लहरा रहीं है हमारी सरकार भारतीय संस्कृती को संरक्षित करने के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।
प्रत्येक महाविद्यालय में सांस्कृतिक क्लब का गठन व उसका पोषण इसका एक सफल उदाहरण है। भारत के प्रत्येक नागरिक को उसके संरक्षण के लिए आगे आकर अपना कर्तव्य निभाना होगा यह हमारी जिम्मेदारी भी है और हमारा कर्तव्य भी। मैं हमारी समस्त छात्राओं से अनुरोध करती हूं कि वह अपनी संस्कृति को अपने व्यवहार अपने आसपास के वातावरण के माध्यम से आगे बढ़ाये उसका संरक्षण करें तभी हमारा भारतीय होना सार्थक होगा।
मुख्य अतिथि डॉ. भगतसिंह ने कहा कि संगीत हमारे प्रत्येक पल का संगी है! परन्तु फिर भी हमारा शास्त्रीय संगीत अवहेलना का शिकार है विदेशों में हमारे संगीत की इतनी मांग है परन्तु अपने हीं देश मे युवा अपने संगीत अपनी धरोहर को समझ नहीं पा रहें है। इस मौके पर क्लब प्रभारी डॉ. आकांक्षा सारस्वत व सह प्रभारी डॉ. सारिका गर्ग, लोकपाल तोमर, ऐश्वर्या बहुगुणा, फराह मौजूद रही।
modinagar news