जेवर एयरपोर्ट पर मनी एक्सचेंज के लिए हुआ समझौता, जानिए यात्रियों को और क्या मिलेगी सुविधाएं
1 min read

जेवर एयरपोर्ट पर मनी एक्सचेंज के लिए हुआ समझौता, जानिए यात्रियों को और क्या मिलेगी सुविधाएं

ग्रेटर नोएडा । नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देने की तैयारी जारी है। इस क्रम में यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (यापल) ने एयरपोर्ट पर यात्रियों को मनी एक्सचेंज की सुविधा के लिए ग्लोबल एक्सचेंज ग्रुप के साथ समझौता किया। इस व्यवस्था से एयरपोर्ट पर यात्रियों को किसी भी देश की मुद्रा (करंसी) बदलने की सुविधा मिलेगी। इससे यात्रियों को भटकना नहीं पड़ेगा।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिसंबर में विमानों की उड़ान प्रस्तावित है। यह विश्व के बड़े एयरपोर्ट में से एक होगा। ऐसे में यहां से विभिन्न देशों के नागरिक यात्रा करेंगे। एयरपोर्ट के प्रथम चरण का काम लगभग पूरा होने को है। 3900 मीटर लंबा पहला रनवे बनकर तैयार हो चुका हैं। वहीं, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर में उपकरणों की जांच और अन्य औपचारिकता के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया को हस्तांतरित किया गया है। एक माह में एटीसी में उपकरण और उनकी जांच समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी। पहले चरण में एक रनवे, टर्मिनल और एटीसी बिल्डिंग ही बनेगी। इसी के चलते अब एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने से पहले ग्लोबल एक्सचेंज के साथ करंसी बदलने के लिए समझौता किया गया। यहां पर हर देश का नागरिक जरूरत के हिसाब से करंसी बदल सकेगा। इसे लेकर यापल ने एक्स के माध्यम से जानकारी दी है।

यह भी पढ़े : यमुना प्राधिकरण की रेसिडेंशियल स्कीम सवालों के घेरे में, पूर्व मेयर ने लगाए 200 करोड़ के घपले के आरोप

 

यहां से शेयर करें