सीजफायर के बाद सौरभ भारद्वाज ने शेयर किया केजरीवाल का वीडियो
new delhi news भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम हुए सीजफायर के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो रीपोस्ट किया। 1.16 मिनट के इस वीडियो में केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, ‘केजरीवाल हमेशा सही होते हैं!!’। वीडियो में केजरीवाल कहते हैं कि देश के प्रधानमंत्री का पढ़ा-लिखा होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर कम पढ़ा-लिखा प्रधानमंत्री होगा, तो कोई भी आकर उन्हें बेवकूफ बना सकता है। पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री को अर्थशास्त्र, विज्ञान और टेक्नोलॉजी की जानकारी होगी, जिससे वे देशहित में बेहतर फैसले ले सकते हैं।
केजरीवाल ने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि किसी ने प्रधानमंत्री से कह दिया कि नोटबंदी से आतंकवाद खत्म हो जाएगा, लेकिन इसका परिणाम उल्टा निकला। उन्होंने कहा कि लोग लाइनों में लगकर मर गए, धंधे बंद हो गए, बेरोजगारी बढ़ गई, लेकिन न तो भ्रष्टाचार खत्म हुआ और न ही आतंकवाद।
आगे उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कम पढ़ा-लिखा प्रधानमंत्री होगा तो कोई आकर कहेगा थाली बजवाओ, कोरोना भाग जाएगा। पूरे देश ने थाली बजाई, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ।
‘आप’ का पीएम मोदी पर साधा निशाना

