यह केस 12 दिसंबर 2025 को दाखिल किया गया था। PPL इंडिया का दावा है कि जून से सितंबर 2025 के बीच स्ट्रीम हुए सीजन 3 के एपिसोड्स में तीन गानों का इस्तेमाल ‘पब्लिक परफॉर्मेंस’ या ‘जनता के सामने कम्युनिकेशन’ के रूप में हुआ, जिसके लिए कॉपीराइट एक्ट 1957 के तहत राइट्स होल्डर से लाइसेंस जरूरी था। लेकिन न तो लाइसेंस लिया गया और न ही दिया गया।
विवाद में आए ये तीन गाने
• ‘एम बोले तो’ (फिल्म: मुन्ना भाई MBBS, 2003) – सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर वाले एपिसोड में बजाया गया, जो जून 2025 के आसपास स्ट्रीम हुआ।
• ‘रामा रे’ (फिल्म: कांटे, 2002) – संजय दत्त और सुनील शेट्टी वाले एपिसोड में इस्तेमाल।
• ‘सुबह होने ना दे’ (फिल्म: देसी बॉयज, 2011) – अक्षय कुमार वाले फिनाले एपिसोड में बजाया गया, जो सितंबर 2025 में रिलीज हुआ।
PPL इंडिया ने नवंबर 2025 में शो के निर्माताओं और नेटफ्लिक्स को सीज एंड डिसिस्ट नोटिस भेजा था, लेकिन केवल एक होल्डिंग रिप्लाई मिला और गाने अभी भी एपिसोड्स में उपलब्ध हैं। इसके बाद कोर्ट का रुख किया गया।
PPL की मांगें
• गानों का बिना लाइसेंस आगे इस्तेमाल रोका जाए।
• कथित उल्लंघन से कमाए गए राजस्व का खुलासा किया जाए।
• कोर्ट रिसीवर नियुक्त कर उल्लंघनकारी सामग्री जब्त करे।
मुकदमा प्रोडक्शन हाउस K9 फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड और बीइंगयू स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ है। कपिल शर्मा और नेटफ्लिक्स को भी पक्षकार बनाया गया है।
फिलहाल कपिल शर्मा, शो के निर्माताओं या नेटफ्लिक्स की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। मामला बॉम्बे हाई कोर्ट की कमर्शियल डिवीजन में अभी लंबित है।
गौरतलब है कि शो का चौथा सीजन हाल ही में शुरू हुआ है, जिसमें पहले एपिसोड में प्रियंका चोपड़ा मेहमान बनीं। लेकिन यह विवाद पुराने सीजन से जुड़ा है।

