Modinagar news प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन ने रविवार को एम एम डिग्री कॉलेज सभागार में चिकित्सक महासम्मेलन एवं चिकित्सक महा सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में कोरोन एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 101 चिकित्सकों को नेशनल भारत गौरव हेल्थ अवॉर्ड 2025 का मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
डॉ के ऐन मोदी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ पीएन ऋषिकेश ने यूनिवर्सिटी के कार्य एवं महत्वपूर्ण उपलब्धियां के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जरूरत है कि हम सब की मानसिकता सही करने की ताकि भ्रूण हत्या को हम सब रोकने में कामयाब हो और जनसंख्या नियंत्रण पर सहयोग कर सकें।
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के पूर्व विभाग अध्यक्ष सर्जरी डॉक्टर संजीव कुमार डुडु ने कहा कि मेडिकल क्षेत्र की तरक्की तभी है जब देश की तरक्की हो और हम देश की तरक्की में भागीदार बने
शहर विधायक डॉ मंजू सिवाच ने कहा कि आज जरूरत है हम सबको जनसंख्या नियंत्रण पर काम करने की तथा भ्रूण हत्या रोकने में सहयोग करने की और आज हम शपथ लेते हैं कि ना तो हम भ्रूण हत्या करेंगे और ना ही भ्रूण हत्या करेंगे ।
शहर गाजियाबाद विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार हम भ्रूण हत्या जनसंख्या नियंत्रण एवं चिकित्सा के क्षेत्र में हर जिले में एक नया मेडिकल कॉलेज खोल रही है, ताकि हमारे देश समाज में शहर में और विधानसभा में हर जिले में एमबीबीएस चिकित्सकों की कमी ना रहे ।
लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि देश में चिकित्सकों को और मजबूत बनाने के लिए हम सबको आगे आना चाहिए अपने बेटे बेटियों को मेडिकल के क्षेत्र में भेजना चाहिए मेडिकल के क्षेत्र में उन्हें मजबूत करना चाहिए उन्हें अपना पूरा सहयोग देना चाहिए, ताकि हमारा देश का हमारे जिले का स्वास्थ्य के क्षेत्र में नाम रोशन हो सकें।
Modinagar news
एमएम डिग्री कॉलेज में चिकित्सक महासम्मेलन

