नोएडा। समाजवादी पुरोधा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की की पुण्यतिथि सपा नोएडा महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा निठारी में मनाई गई। इस अवसर पर सपा के निवर्तमान महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने पार्टी नेताओं के साथ चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। सपा नेताओं ने उनके जीवन के संघर्ष पर विस्तृत प्रकाश डाला।
इस अवसर पर बोलते हुए राघवेंद्र दुबे ने कहा कि चौधरी साहब ने एक साधारण परिवार में जन्म लेने के बाद अपनी संघर्ष क्षमता और योग्यता के बलबूते देश के प्रधानमंत्री के पद को सुशोभित किया। उनका जन्म 23 दिसम्बर 1902 को नूरपुर गांव (बाबूगढ़ छावनी के निकट) तहसील हापुड़, गाजियाबाद में हुआ था। चौधरी साहब ने छोटी सी उम्र में गांव, गरीब, किसान का शोषण देखा और उनके हृदय में शोषण के खिलाफ बीजारोपण हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता अशोक चौहान,अर्जुन प्रजापति, अमर शर्मा, रामबीर यादव, हीरालाल यादव, नरेंद्र शर्मा, रामवीर प्रजापति, महावीर पाल, नेहा बंसल, राजकुमार बघेल, पूरण पाल, चंद्र प्रकाश गौड़, सुभाष पाल, सतीश पाल, मनोज प्रजापति, पिंटू प्रजापति, सुरेश बघेल, संदीप बघेल, दीपक सहित तमाम सपा नेता मौजूद रहे।