1 min read

जीएसटी काउंसिल की बैठक 22 को, कई चीजें हो सकती हैं महंगी

नई दिल्ली। जीएसटी काउंसिल की अगले हफ्ते होने वाली बैठक में सीमेंट जैसी निर्माण कार्य में काम आने वाली वस्तुओं पर कर दर में कटौती हो सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक, रियल्टी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सरकार सीमेंट पर जीएसटी घटाने पर विचार कर रही है। फिलहाल सीमेंट पर 28 फीसदी जीएसटी लगता है। इसे 18 प्रतिशत किया जा सकता है।

उन्हीं वस्तुओं को 28 प्रतिशत जीएसटी दरें की श्रेणी में रखे जाने का विचार है, जिनका यूज लग्जरी के लिए किया जाता है और जो अहितकर हैं। इनमें सिगरेट, तांबकू गुट्खा आदि है। जीएसटी परिषद की अगली बैठक 22 दिसंबर को होगी। उन्हीं वस्तुओं को 28 प्रतिशत जीएसटी दरें की श्रेणी में रखे जाने का विचार है, जिनका यूज लग्जरी के लिए किया जाता है और जो अहितकर हैं। इनमें सिगरेट, तांबकू गुट्खा आदि है। जीएसटी परिषद की अगली बैठक 22 दिसंबर को होगी।

उन्हीं वस्तुओं को 28 प्रतिशत जीएसटी दरें की श्रेणी में रखे जाने का विचार है, जिनका यूज लग्जरी के लिए किया जाता है और जो अहितकर हैं। इनमें सिगरेट, तांबकू गुट्खा आदि है।

यहां से शेयर करें