पीएम-सीएम होंगे ग्रेनो में और नोएडा के सैकड़ो किसान कूच करेगे लखनऊ महापंचायत में, क्या समस्या का होगा समाधान
1 min read

पीएम-सीएम होंगे ग्रेनो में और नोएडा के सैकड़ो किसान कूच करेगे लखनऊ महापंचायत में, क्या समस्या का होगा समाधान

नोएडा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे क्षेत्र के किसान लगातार अपनी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते नजर आते हैं। इस बार 11 सितंबर को लखनऊ में होने वाली महापंचायत में नोएडा और ग्रेटर नोएडा से सैकड़ों किसान कूच करने वाले हैं, लेकिन देखिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा में होंगे यानी सीएम को समस्या सुनाने की बजाय किसान लखनऊ महापंचायत में हिस्सा लेने जाएंगे।
भाकियू भानु के राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर व राष्ट्रीय महामंत्री चैधरी बीसी प्रधान ने कहा नोएडा से किसान सैकडो की संख्या में लखनऊ कूच करेंगे। क्योंकि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है, सरकार अपने वादे से भाग रही है। नोएडा अध्यक्ष राजवीर मुखिया और मीडिया प्रभारी सुभाष भाटी ने कहा कि न तो किसानों की बात राज्य सरकार सुन रही है, और न ही केंद्र सरकार सुनने को तैयार है।
देश भर का किसान परेशान है। इसलिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने 11 सितंबर को लखनऊ में महापंचायत रखी है। जिसमें आर पार की लड़ाई होगी और गरीब किसान मजदूर की बात सरकार के सामने रखेंग। इस मौके पर प्रेम सिंह भाटी, सुभाष भाटी, राजकुमार मोनू, आनंद भाटी, बलराज बैसोया, अनिल बैसोया, महेश तवर, कमल बैसोया, चंद्रपाल, हरमिन कश्यप, सोनू अवाना, सुनील अंबावता, गोविंद अंबावता, महरदीन मौजूद रहे।

 

यूपी में सबसे ज्यादा नोएड-ग्रेटर नोएडा में अधूरे पड़े हैं हाउसिंग प्रोजेक्ट, भटक रहे सवा लाख बायर्स

यहां से शेयर करें