Jasrana / Firozabad news : आज रविवार की दोपहर कस्बा के मुख्य चौराहे पर उस समय चीख पुकार मच गई , जब एक अनियंत्रित ट्रैक्टर के रौंदने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई। युवती की मौत से जहां परिवार में कोहराम मच गया वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । लोगों का कहना था कि कुछ दुकानदारों ने अवैध रूप से बाजार में अतिक्रमण कर रखा है । जो हादसे का कारण बन रहा है ।
जानकारी के अनुसार दारापुर मिलावली निवासी 27 वर्षीय आरती कुमारी पुत्री मुन्नालाल अपने भाई शिवकुमार के साथ आगरा गई थी । रविवार की दोपहर आगरा से लौट कर आ रही थी। कस्बा के मुख्य चौराहे पर ऑटो से उतरकर पैदल अपने घर जा रही थी। इसी दौरान एक शिकोहाबाद की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया । रौंदने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । थाना प्रभारी अंजिश कुमार सिंह ने कहा हादसे में युवती की मौत हो गई है । उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।आगे की कार्यवाही की जा रही है।