Noida News: नोएडा। चार पहिया वाहन चोरी करने वाले दो शातिर वाहन चोर पुलिस मुठभेड़ में घायल, तीन साथी को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया, घायल बदमाशों के पास से चोरी की गई एक ब्रेजा कार तथा दो स्विफ्ट कार बरामद की है। साथ ही अवैध हथियार, कारतूस, खोखा कारतूस भी बरामद किए हैं।
Noida News:
थाना फेस-3 के थाना प्रभारी विजय कुमार गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि स्विफ्ट कार में सवार बदमाश घटनाओं को अंजाम देने जा रहे हैं । पुलिस ने जैसे ही स्विफ्ट कार को रोकने का प्रयास किया। तो वे कार लेकर भागने लगे ।
पुलिस ने जब पीछा किया तो बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी ।पुलिस ने बचाव में गोली चलाई तो दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, उन्हें धर दबोचा। घायलों की पहचान आशीष व फिरोज अहमद के रूप में हुई है। दोनों को अस्पताल भेजा गया है। इनके पास से चोरी की एक ब्रेजा कार तथा दो शिफ्ट गाड़ी बरामद की है ।
पुलिस यह पता लग रही है कि यह तीनों गाड़ियां इन्होंने कहां-कहां से चोरी की है। पुलिस इनके अपराधी इतिहास की भी जानकारी जुटा रही है। वही कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान अमित उर्फ भूपेंद्र पुत्र राजबहादुर निवासी एकता कॉलोनी जिला इटावा, दिनेश गुर्जर उर्फ मुलायम पुत्र श्रीपत सिंह निवासी पीपलखेड़ा जिला मुरैना मध्य प्रदेश, फन्नू उर्फ अजमेरी पुत्र मुस्ताक अली निवासी कुरसेना जिला इटावा के रूप में की है पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
Noida News: