1 min read
कार्यकर्ताओं को दिया गया नमो एप डाउनलोड कराने का लक्ष्य
Jasrana news : भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा स्तरीय बैठक में नमो एप के डाउनलोड कराने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों एवं सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने का निर्देश दिया गया । बैठक की शुरुआत पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, पूर्व विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी ने किया । बैठक के दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता ने कहा कि जसराना विधानसभा में 60 हजार नमो एप डाउनलोड कराने का लक्ष्य रखा गया है । सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी लक्ष्य को पूरा करने के लिए जुट जाएं।
वहीं जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाने के साथ ही पात्र को लाभ दिलाने का कार्य करें। कहा कि पीएम मोदी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से लोगों को जोडने का कार्य किया जा रहा है। यात्रा में अधिक से अधिक नागरिकों एवं लाभार्थियों को शामिल करने का कार्य करें। संचालन मंडल अध्यक्ष पूरन सिंह लोधी ने किया । बैठक में अवनीश गुप्ता, नीलकमल यादव, रतनपाल सिंह चौहान, मुनेंद्र चौहान, इंजी. राजीव राजपूत, राजीव जौहरी, अमित मोहन आदि भाजपाई मौजूद रहे ।