गाजियाबाद । जनपद में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के उत्तीर्ण हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के टॉपर 21 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व टैबलेट वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया। बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सदर विधायक अतुल गर्ग एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मानित किया।खास बात यह है कि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को कार्यक्रमों में मिलने वाले प्रतीक चिन्ह उन्हें मेधावी छात्र-छात्राओं को वितरित करने के लिए उन्हें लौटाया था। डीएम ने 50 से अधिक प्रतीक चिन्ह जिला विद्यालय निरीक्षक को दिए थे। ताकि मेधावी बच्चों को प्रतीक चिन्ह दिए जा सकें। बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बच्चों को सम्मानित किए जाने पर कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में लाइव सम्मान समारोह दिखाया गया। विधायक अतुल गर्ग ने कहा कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है।
यह भी पढ़े: वोट के प्रहार से सरकार से लेंगे पुरानी पेंशन: विजय बन्धु
विधायक अतुल गर्ग एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह,सीडीओ ने छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, टैबलेट देकर उन्हें सम्मानित किया। सम्मानित किए गए इन छात्रों में हाईस्कूल में टॉपर आराध्या अग्रवाल,रिषभ मिश्रा,ज्योति मिश्रा,अनिल कुमार,बलजीत सिंह,राजू कुमार,लक्ष्मण सिंह,भूपेंद्र सिंह,बबलू,नरेश कुमार एवं इंटरमीडिएट के छात्र अमान सैफी, प्रशांत, रिहान,प्रिया दीक्षित,छवि, निधि,दिव्या,शरद कुमार,सचिन यादव,आर्यन कुमार को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास मौजूद रहे। जनपद के मेधावी 21 छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में मंगलवार को 21 हजार रुपए की धनराशि हस्तांतरित की गई थी। प्रदेश स्तर पर मेरिट लिस्ट में होने के कारण इंटरमीडिएट के छात्र अमान सैफी को एक लाख रुपए प्रोत्साहन राशि खाते में भेजी गई। विधायक अतुल गर्ग ने छात्र-छात्राओं से कहा कि जो मेहनत करता है वह सम्मान का हकदार होता है। जिन मेधावी छात्र-छात्राओं ने यह सम्मान प्राप्त किया है। उन्होंने वास्तव में कुछ न कुछ त्याग करके मेहनत की है। उम्मीद है कि यह पुरस्कार उन्हें और आगे बढ़ने की और मेहनत करने की प्रेरणा देगा।
यह भी पढ़े: केजरीवाल ने भाकपा महासचिव डी राजा से मुलाकात कर अध्यादेश के खिलाफ मांगा समर्थन
छात्रों के सुनहरे भविष्य को पूरा करने के लिए चल रही है योजनाएं
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्रों के सुनहरे भविष्यों को पूरा करने के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही हैं। यह सम्मान सिर्फ छात्रों का नहीं बल्कि जनपद,स्कूल,शिक्षकों व अभिभावकों का है। जिन्होंने उन्हें शिक्षा की ओर बढ़ाया है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास ने अपने विचार प्रकट करते हुए किया। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं और बधाई दी। इस दौरान स्कूलों की प्रधानाध्यापक,अभिभावक व छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।