Prayagraj News: बेटे असद के जनाजे में जाने को मिन्नतें कर रहा अतीक
Prayagraj News: एक वक्त था जब प्रयागराज में अतीक की तूती बोलती थी लेकिन आज वक्त है कि अपने बेटे के जनाजे में शामिल होने के लिए वह मिन्नतें कर रहे है। अतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ से प्रयागराज की धूमनगंज थाना पुलिस ने देर रात पूछताछ शुरू की। रात 10.30 बजे के बाद अतीक और अशरफ को धूमनगंज थाने लाया गया। यहां दोनों को आमने-सामने जमीन पर बोरे के उपर बैठाकर पूछताछ की गई। दोनों को अभी धूमनगंज पुलिस स्टेशन में ही रखा गया है।
सूत्रो के मुताबिक, पूछताछ के दौरान अतीक बार-बार एनकाउंटर में मारे गए बेटे असद के जनाजे में शामिल होने की मिन्नत करता रहा। अतीक ने पुलिस अफसरों से बेटे की तस्वीर दिखाने की भी कहा। हालांकि, पुलिस पूरी तरह पूछताछ पर फोकस रही। क्योंकि, माफिया की सिर्फ 4 दिन की रिमांड ही पुलिस को मिली है।
यह भी पढ़े : गुंडागर्दी का अड्डा बन गई ये यूनिवर्सिटी, टीचर्स के सामने छात्रों में चले लात-घूसे
पुलिस के 200 सवालों के सामने माफिया कभी चुप और कभी उग्र नजर आया। ज्यादातर सवालों का जवाब देने से कतराता रहा। केवल हां, हूं में जवाब देता रहा। बताया जा रहा है कि बार-बार सवाल पूछने पर उसने कई बार जांच अधिकारी को आंखें भी दिखाईं। मालूम हो कि उमेश पाल की हत्या की एफआईआर उनकी पत्नी जया ने धूमनगंज थाने में 24 फरवरी को दर्ज कराई थी। इसमें अतीक, उसका भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, असद समेत 9 लोगों को नामजद किया गया था। जिस धूमनगंज थाने में अतीक को रखा गया है। थाने जाने वाली सड़क को बैरिकेडिंग से बंद कर दिया गया है। किसी को भी थाने के आसपास नहीं जाने दिया जा रहा है। उमेश पाल हत्याकांड की जांच कर रहे थानाध्यक्ष धूमनगंज राजेश कुमार मौर्य ने अतीक-अशरफ की कस्टडी रिमांड मांगने के लिए कोर्ट में दलील दी थी।
असद के जनाजे की तैयारी पूरी
अतीक अहमद के चकिया स्थित घर पर मोहल्ले की महिलाएं एकत्र हो चुकी हैं। घर को सरकार गिरा चुकी है। वहां खंडहर है।लेकिन वही असद के जनाजे की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ज्यादातर महिलाएं आसपास की हैं। लेकिन, परिवार-रिश्तेदार वहां मौजूद नहीं हैं। असद को कसारी-मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। यहां उसके पुरखों की कब्र भी हैं। ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब किसी के जनाजें में परिवार वाले ही शामिल न हो।