थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत शाहबेरी गावं में 6 मंजिला इमारत के बेसमेंट में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को अपने आगोश में ले लिया। जैसे ही इस बात की खबर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर रविशंकर छवि को मिली तो उन्होंनेे मौके पर जाकर फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ आग बुझाने में भूमिका निभाई।
श्री छवि ने बताया कि इस बिल्डिंग से करीब 56 लोगों को रेस्क्यू किया गया। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस ने लाउडस्पीकर लेकर बिल्डिंग के अंदर कई बार अनाउंसमेंट की ताकि कोई फंसा हो तो उसको निकाला जा सके। बताया जा रहा है कि यह इमारत 6 मंजिला है और किसी प्रकार की फायर एनओसी नहीं ली गई थी, क्योंकि शाहबेरी में बनी इमारतें ज्यादातर मानकों के अनुरूप नहीं है। जिसके चलते शाहबेरी में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। इस इमारत के बेसमेंट में लकड़ी का गोदाम बनाया हुआ था। मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी के साथ साथ डीसीपी सेंट्रल नोएडा राम बदन सिंह एडीसीपी साद मियां खान आदि भी पहुंच गए। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने यहां सभी लोगों को बाहर निकाल लिया था और आग बुझा दी गई थी।